भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा

Feb 5, 2025 - 15:14
Feb 5, 2025 - 15:20
 0  324
भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सर्वे के मुताबिक, भारतीय पुरुषों को ज्यादातर भाभियां ही पसंद आती हैं. यह कई रिसर्च में भी साबित हो चुका है. लोग मानें या न मानें कई जानी-मानी अडल्ट वेबसाइट्स भी भौजी, भाभी या फिर भौजाई जैसे शब्दों के सहारे ही खूब कमाई कर रही हैं. अब तो टीवी पर भी ‘भाभी जी घर पर हैं’ जैसे सीरियल्स अपनी धाक जमा रहे हैं. इसमें तो खुलेआम दिखाया गया है कि कैसे पुरुष पड़ोस वाली भाभी/ शादीशुदा महिलाओं पर चांस मारने की कोशिश करते हैं. माना जाता है कि कई बार भाभियां तो पुरुषों की फैंटेसी लिस्ट में भी शुमार होती हैं.

जानें क्यों पुरुषों को पसंद आती हैं भाभियां

वैसे तो ज्यादातर पुरुष यह एक्सेप्ट नहीं करते हैं कि उन्हें भाभियां पसंद आती हैं लेकिन सर्वे के मुताबिक यह सच निकला है. टुडे डॉट कॉम के एक सर्वे के अनुसार, जब लड़कों-पुरुषों से पूछा गया कि उन्हें बड़ी उम्र की शादीशुदा महिलाएं क्यों भाती हैं तो कई तरह के जवाब सामने आए हैं. कई का तो मानना था कि भाभी टाइप की महिलाओं में रिश्तों की सही अंडरस्टैंडिंग, कॉन्फिडेंस लेवल, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी समेत निजी पलों का सैटिस्फैक्शन आदि होता है. ऐसी महिलाओं को डेट करने से उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी हाई होता है.

भाभियों/बड़ी उम्र की महिलाओं में होती हैं ये खास बातें

  • माना जाता है कि बड़ी उम्र की महिलाओं में सबसे पहले लोग शारीरिक संरचना पर ध्यान देते हैं क्योंकि पुरुषों और लड़कों का मानना है कि ऐसे बदलाव एक खास उम्र के बाद आते हैं. भारतीय पुरुषों को थोड़ी चबी महिलाएं पसंद आती हैं.  
  • – भाभियों/बड़ी उम्र की महिलाओं में रिश्तों को मैच्योर तरीके से हैंडल करने की अच्छी आदत होती है. 
  • – बड़ी उम्र की महिलाएं छोटी-छोटी बातों पर लड़ने के बजाय सही से सुनकर उसका समाधान निकालती हैं. 
  • – भाभी टाइप महिलाओं में बचपना नहीं होता है और वह सामने वाले को उसका पर्सनल स्पेस ठीक से देती हैं. 
  • – बड़ी उम्र की महिलाएं पैसों के मामले में मजबूत होती हैं और पुरुषों को यह पसंद होता है. 
  • – भाभी टाइप महिलाओं के साथ

यह सब बातें सर्वे या स्टडी में तो सामने आई ही हैं लेकिन लोगों से बातचीत के मुताबिक, यह समाज में हमेशा से देखा भी जाता रहा है. पुरुष होकर के भी कई लोग इस बात को सबके सामने स्वीकार न करते हों लेकिन काफी हद तक उन्हें शादीशुदा महिलाओं और भाभियां मन ही मन भाती हैं.